
Location: Garhwa
गढ़वा: श्री बंशीधर महोत्सव की तैयारी को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिला गोपनीय शाखा (कल्याणपुर स्थित उपायुक्त आवास) में जिला स्तरीय समिति के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने-अपने दायित्वों से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बताते चलें कि यह महोत्सव 19 एवं 20 मार्च को श्री बंशीधर नगर स्थित गोसाईं बाग मैदान में आयोजित किया जाएगा। बैठक में महोत्सव स्थल समेत राधा कृष्ण (बाबा बंशीधर) मंदिर परिसर और अन्य स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने पहले दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
महोत्सव की प्रमुख तैयारियां:
- सफाई एवं साज-सज्जा: गढ़वा और श्री बंशीधर नगर में विशेष स्वच्छता अभियान, सजावट और प्रकाश व्यवस्था।
- बुनियादी सुविधाएं: पेयजल, शौचालय, हेलीपैड निर्माण, अतिक्रमण मुक्त सड़कें, अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था।
- सुरक्षा एवं यातायात: यातायात रूट निर्धारण, पार्किंग, एंट्री पास व्यवस्था।
- कार्यक्रम आयोजन: मंच निर्माण, अतिथि स्वागत, कलाकारों का चयन, स्टॉल निर्माण, सुरक्षा प्रबंध।
- प्रचार-प्रसार: महोत्सव का व्यापक प्रचार करने और इनविटेशन भेजने के निर्देश।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जेएसएलपीएस की टीम को स्वागत व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का समय पर निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, प्रभाकर मिर्धा, रुद्र प्रताप, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, नजारत उप समाहर्ता धीरज प्रकाश, आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडे, जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।