Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर (गढ़वा) :- रविवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में विधायक अनंत प्रताप देव की अगुवाई में श्री बंशीधर महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें उपस्थित लोगों ने महोत्सव की भव्यता बढ़ाने और इसकी बेहतर व्यवस्था के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।
बैठक में महोत्सव के दौरान आठ प्रमुख स्थानों—झारखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा विलासपुर, पाल्हे कला, श्री बंशीधर मंदिर के पास, जंगीपुर बिजली सब-स्टेशन के पास, हनुमान मंदिर के पास, प्रखंड कार्यालय के पास, थाना परिसर और एनएच-75 किनारे श्री बंशीधर मंदिर गेट के पास—तोरण द्वार स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया।
साथ ही, गोसांईंबाग मैदान से हनुमान मंदिर तक सड़क के दोनों ओर सजावटी लाइट लगाने, श्री बंशीधर मंदिर के रंग-रोगन हेतु ट्रस्ट को 2 लाख रुपये उपलब्ध कराने, श्री बंशीधर मंदिर से हनुमान मंदिर तक भगवान कृष्ण की लीलाओं की मनमोहक दीवार पेंटिंग करने जैसे सुझाव दिए गए।
महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए पार्श्व गायक कुमार सानू, कवि कुमार विश्वास, गायक आलोक कुमार (प्रयागराज), अनूप जलोटा, मैथिली ठाकुर तथा भजन संध्या के लिए वृंदावन के “चित्र विचित्र” कलाकारों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा गया। शंखनाद हेतु पंडित विपिन मिश्रा को बुलाने का सुझाव भी दिया गया।
इसके अलावा, महोत्सव के दौरान श्री बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए अन्य स्थलों से बुलाए गए पुजारियों के लिए पूर्व की भांति मंदिर समिति को पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपीओ), नगर परिषद के पदाधिकारी, मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।