
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर। अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-फितर का त्योहार अकीदत और हर्षोल्लास के साथ मनाया। नगर उंटारी के गोसाईबाग स्थित ईदगाह, कुशदंड ईदगाह, बरडीहा जमा मस्जिद, कोइंदी ईदगाह, हुलहुला जमा मस्जिद समेत अन्य ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।
ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे और अमन-चैन, भाईचारे व शांति की दुआ मांगी। सुबह से ही बच्चों में खासा उत्साह दिखा, वे रंग-बिरंगे परिधानों में ईदगाह की ओर जाते नजर आए। गोसाईबाग स्थित ईदगाह में नमाज मौलाना अब्दुल कादिर साहब ने अदा कराई।
नेताओं ने दी मुबारकबाद
ईद की नमाज के बाद विधायक अनंत प्रताप देव समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने लोगों को गले लगाकर मुबारकबाद दी। मौके पर किरण देवी, मुक्तेश्वर पांडेय, चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर, कांग्रेस नेता ओम प्रकाश चौबे, संजीत कुमार छोटू, जदयू नेता रवि प्रकाश बबलू, कामता प्रसाद समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं।
चेंबर ऑफ कॉमर्स की सेवा
बंशीधर नगर चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई ने गोसाईबाग स्थित ईदगाह में शरबत-पानी की व्यवस्था की। चेंबर पदाधिकारियों ने नमाजियों को शरबत पिलाकर ईद की बधाई दी।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक लगातार क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे। ईदगाह और मस्जिदों में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात किया गया था।
इस अवसर पर सदर तोहिद खान, सरपरस्त शमीम खान, हाजी निजाम खान, कलाम खान, तस्लीम खान, आमीन खान, शोएब आलम, समसुल सिद्दीकी, सद्दाम आलम, ईदगाह कमेटी सदर पप्पू खलीफा, बरडीहा सदर मुश्ताक अहमद शेख, ताहिर हुसैन, राहत हुसैन, उस्मान अंसारी, अमीर हसन, डॉ. रिजवान, अफरोज, मकसूद, असलम, नौशाद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।