
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) : क्षेत्र के लोगों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव पहली बार श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर हुआ। इस मौके पर स्टेशन परिसर में भारी उत्साह देखा गया, जहां स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से ट्रेन का स्वागत किया।
इस अवसर पर पलामू सांसद बी.डी. राम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। कार्यक्रम में धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम सहित कई गणमान्य लोग और रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद बी.डी. राम ने जताया आभार
सांसद बी.डी. राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे लंबे समय से इस ठहराव की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार झारखंड के रेलवे विकास के लिए 7,000 करोड़ रुपये का बजट लाई है, जिससे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। अमृत भारत योजना के तहत श्री बंशीधर नगर स्टेशन को भी विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर धार्मिक पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां स्थित बंशीधर मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से श्रद्धालुओं और यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
नई ट्रेन सेवाओं के लिए भी प्रयास जारी
सांसद ने बताया कि लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी।
रेलवे को होगा आर्थिक लाभ
यातायात निरीक्षक के अनुसार, श्री बंशीधर नगर स्टेशन से प्रतिदिन करीब 800 यात्री यात्रा करते हैं, जिससे रेलवे को प्रतिदिन ₹75,000 का राजस्व प्राप्त होता है। राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से यह आंकड़ा और बढ़ेगा।
समारोह में उमड़ा जनसैलाब
इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, अलखनाथ पांडेय, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, भाजपा एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, विक्रांत उर्फ सोनू सिंह, राजीव रंजन तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता, कुमार कनिष्क, अविनाश कुमार, कमलेश मेहता, प्रताप जायसवाल, उदय जायसवाल, बैद्यनाथ तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जनता में खुशी की लहर
राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की खबर से स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है। स्टेशन पर स्वागत के दौरान माहौल गर्व और आत्मीय खुशी से भर गया। लोगों ने इसे श्री बंशीधर नगर के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।