Location: Garhwa

श्रीकृष्ण गोशाला की दानपेटी को व्यवसायियों में वितरण कर किया नियमित अंशदान का अनुरोध
गढ़वा : श्याम मित्र मंडली गढ़वा अपने स्थापना के बाद से लगातार सेवा कार्यों में एक से बढ़कर एक नयी पहल कर रहा है मंडली के सदस्य इस समय गोसेवा के लिये अपने हाथ बढ़ाये हैं. सोमवार की शाम में श्याम मित्र मंडली के सदस्यों ने अपने स्थापना के चौथे एकादशी के अवसर पर श्रीकृष्ण गोशाला गढ़वा में पहुंचकर गोशाला की आमदनी बढ़ाने एवं गोधन की सुरक्षा एवं संवर्द्धन के लिये एक नयी शुरूआत की है. इसके तहत मंडली के सदस्य गोशाला की दान पेटी बनवाकर गढ़वा शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में वितरण कर उसमें नियमित अंशदान निकालने के लिये व्यवसायियों से निवेदन कर रहे हैं. गोमाता के चित्र के साथ राजस्थान के जयपुर से सुंदर दानपेटी बनवाकर मंगायी गयी है, जिसको देखकर सभी लोग पसंद कर रहे हैं. मंडली के इस पहल का सभी व्यवसायी स्वागत करते हुये दानपेटी को सहर्ष अपने प्रतिष्ठानों में रख भी रहे हैं. मंडली के सदस्यों ने कहा कि दानपेटी से मिले सामूहिक अंशदान से श्रीकृष्ण गोशाला में गायों की संख्या बढ़ायी जायेगी, साथ ही उनका रख-रखाव बेहतर तरीके से हो सकेगा. सोमवार की शाम में दानपेटी का वितरण गढ़वा के प्रसिद्ध व्यवसायी शंभूनाथ केसरी की प्रतिष्ठान से शुरू किया गया. इसके पश्चात विभिन्न प्रतिष्ठानों में दानपेटी प्रदान किया गया. इस अवसर पर श्याम मित्र मंडली के सदस्यों ने कहा कि सेवा कार्य करने से उन्हें काफी आत्मिक सुख मिलता है. साथ ही आत्मगौरव की अनुभूति होती है. इसमें गोसेवा करना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मंडली के सभी सदस्य श्रीकृष्ण गोशाला के विकास के लिये अन्य कार्य भी करेंगे. साथ ही विभिन्न् तरह के अन्य सेवा कार्य के लिये भी संकल्पबद्ध हैं. इस अवसर पर मंडली के विमल शर्मा, नंदन केसरी, चंदन केसरी, सचिन कमलापुरी, मुकेश कमलापुरी, रवि केसरी, धीरज केसरी उर्फ सोना बाबू, निक्की गुप्ता, मनीष केसरी, रघुनंदन ठाकुर, विशाल केसरी, प्रवीण जायसवाल, दीपू केसरी, श्रीकृष्ण गोशाला समिति के अध्यक्ष विनोद पाठक, श्याम सुंदर प्रसाद, सुरेश अग्रवाल, गोसेवक आनंद यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
![]()












