
Location: Manjhiaon
मझिआंव: नगर पंचायत क्षेत्र के प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल के सामने स्थित शीतला माता मंदिर की प्रथम वर्षगांठ श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था, और सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।
राधा-कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष फरवरी माह में मूर्ति स्थापना के अवसर पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया था। इस उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन एवं सोहर गीतों का आयोजन किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा।
इस मौके पर मंदिर के पुजारी अखिलेश पाठक समेत जितेंद्र सिंह, वीपेश कुमार, भूचून यादव, जितेंद्र पाठक, सिंटू कुमार, विनय पाठक, मुकेश कुमार, प्रकाश ठाकुर सहित अन्य भक्तों ने महाप्रसाद वितरण में सहयोग किया।