Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवपुर और देवडीह में मंगलवार को वर्ग एक और दो में अध्ययनरत क्रमशः 51 और 39 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया। शिवपुर पंचायत मुखिया सोनी देवी के प्रतिनिधि अरुण राम, एसएमसी अध्यक्ष निशा देवी, रामचंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष शिमला देवी और समाजसेवी हरिनाथ चंद्रवंशी ने बच्चों को पोशाक वितरित किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार तिवारी, श्रीकांत पांडेय, शिक्षक देवेंद्र कुमार चौबे, अरुण पांडेय, रत्नेश कुमार रत्न, शिक्षिका सरिता कुमारी, संध्या पांडेय, सुनीता कुमारी, सविता चंद्रवंशी और अनिल कुमार सिंह सहित अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।