
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू जिले की छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत नौड़ीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरईडीह – शाहपुर में बुधवार दोपहर 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से धूज यादव पिता चौधरी यादव के तीनों भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उसे वक्त घटी जब भैंस महुआ के पेड़ के नीचे खड़ी थी। तभी अचानक आंधी तूफान के साथ बारिस होने लगा और इसी दौरान वज्रपात की घटना हुई। जिससे घटना स्थल पर ही तीनों भैस की दर्दनाक मौत हो गई।पीड़िता पशुपालन धुज यादव की को करीब 2 लाख रुपये की सम्पति का नुकसान हुई है। भुक्तभोगी ने अंचल पदाधिकारी नौड़ीहा बाजार से उचित मुआवजा मुहैया करने की मांग किया है।