
Location: कांडी

कांडी (प्रतिनिधि)। कांडी थाना क्षेत्र के पतरिया गांव निवासी 68 वर्षीय नरेश राम की मौत ट्रेन से कटने के कारण हो गई। यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की अहले सुबह लगभग चार बजे पलामू जिला के बंजारी गांव में हुआ।
परिजनों ने बताया कि नरेश राम अपने पुत्र मनोज राम के साढ़ू के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए बंजारी गांव गए थे। सुबह शौच के लिए निकले ही थे कि अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों और रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर शव को एकत्रित किया और विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे में उनका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था।