गढ़वा: 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में शांति निवास स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीएनटी सेंट मैरी को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार और कुल दसवीं बार खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच में बीएनटी सेंट मैरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 42 रन बनाए। टीम के लिए स्वेता ने 11 और सौम्या ने 6 रन जोड़े। शांति निवास की गेंदबाज रिमझिम ने तीन विकेट, शीतल और चांदनी ने दो-दो विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
जवाबी पारी में शांति निवास ने श्रुति के 13 और अंजनी के 6 रन के सहयोग से तीन विकेट खोकर जीत दर्ज की। रिमझिम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।
मैच से पहले आरपी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ. पतंजलि केशरी और प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। डॉ. पतंजलि ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता गढ़वा की बालिकाओं की प्रतिभा को उभारने में अहम भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर जितेंद्र कुमार सिंह, आनंद सिन्हा, प्रिंस सोनी, कमलेश कुमार दुबे, मनीष उपाध्याय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मैच का संचालन अंपायर आकाश कुमार और मनीष उपाध्याय ने किया, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी मनोज तिवारी ने निभाई।