शराब के नशे में पति ने पत्नी की की हत्या, तीन बच्चों के सामने दिल दहला देने वाली वारदात

Location: Ranka

रंका (गढ़वा) :- रंका थाना क्षेत्र के भलुआनी गांव के गोता टोला में गुरुवार अहले सुबह एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि पत्नी उसे शराब पीने से मना कर रही थी।

मृतका की तीन छोटे-छोटे बच्चों के सामने हुई इस हृदयविदारक घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। बताया जाता है कि मृतका बेबी देवी (27 वर्ष) अक्सर अपने पति राम जनम सिंह को शराब पीने से रोकती थी, क्योंकि वह आए दिन नशे में धुत्त होकर उसके साथ मारपीट करता था। बुधवार देर रात भी वह शराब के नशे में घर लौटा, जिस पर पत्नी ने ऐतराज जताया। उसने पति से कहा कि वह मेहनत-मजदूरी कर बच्चों की होली के लिए ₹1000 जोड़कर रखी थी, लेकिन उसने शराब में खर्च कर दिए। इस पर राम जनम सिंह भड़क गया और पत्नी की डंडे से बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद वह दूसरे कमरे में जाकर सो गया।

रातभर गुस्से में तिलमिलाते हुए उसने अहले सुबह करीब चार बजे गहरी नींद में सो रही पत्नी के सिर और गर्दन पर कुदाल से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। काफी देर बाद जब बच्चों ने अपनी मां को मृत अवस्था में देखा तो उन्होंने दादा-दादी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद गांव में हाहाकार मच गया।

गांववालों ने घटना की सूचना मृतका के मायके और रंका थाना को दी। थाना प्रभारी चेतन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Mahendra Ojha

    Location: Ranka Mahendra Ojha is reporter at आपकी खबर News from Ranka

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    रंगों की मस्ती और संगीत की धुन पर झूमे श्रोता, जंगीपुर में हुआ भव्य आयोजन

    रंगों की मस्ती और संगीत की धुन पर झूमे श्रोता, जंगीपुर में हुआ भव्य आयोजन

    पटाखा हादसे के बाद रंका बाजार से पटाखे गायब, करोड़ों के कारोबार पर संकट

    पटाखा हादसे के बाद रंका बाजार से पटाखे गायब, करोड़ों के कारोबार पर संकट

    ट्रक और बाइक की टक्कर: एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

    ट्रक और बाइक की टक्कर: एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

    होली के रंग – आपके संग!

    आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक को भेजा जेल

    आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक को भेजा जेल

    शराब के नशे में पति ने पत्नी की की हत्या, तीन बच्चों के सामने दिल दहला देने वाली वारदात

    error: Content is protected !!