
Location: पलामू
मेदनीनगर। शुक्रवार की रात एक टेंपो चालक शराब के नशे में मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज को लेकर आया था। और वह टेंपो चालक काफी स्पीड में अस्पताल में टेंपो चला रहा था। जब इसकी सूचना अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार को मिला तो वे दोनों उस टेंपो चालक के पास पहुंचे तो टेंपो चालक ने उनसे भी अभद्र व्यवहार किया और उन पर टेंपो चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस जवान विकास कुमार के द्वारा इसकी जानकारी ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद को दी। जानकारी मिलने पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद अपने ट्रैफिक जवानों के साथ अस्पताल पहुंचकर टेंपो चालक के मुंह में ब्रेथ एनालाइजर मशीन लगा कर शराब का जांच किया। जांच करने पर टेंपो चालक का 152% अल्कोहल लेने का मामला सामने आया। इसके बाद ट्रैफिक प्रभारी ने टेंपो चालक का नाम पता लिखते हुए टेंपो को फाइन के लिए डीटीओ ऑफिस को भेज दिया है। बताते चले कि अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान हमेशा मरीजो के प्रति सचेत रहते हैं और मरीजों को सुरक्षा मुहैया कराने में इनका अहम भूमिका रहता है।