Location: पलामू
मेदिनीनगर। छतरपुर थाना क्षेत्र के सोनार मोहल्ला निवासी बिरजु माली के पुत्र पंचम कुमार उम्र 25 वर्ष की शराब के नशे में गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि पंचम कुमार छतरपुर किसी होटल में काम करता था। मंगलवार की शाम होटल से काम करके वह अपना घर वापस लौट रहा था।इसी बीच रास्ते में वह शराब का सेवन कर लिया और घर जाने लगा। इसी बीच शराब के नशे में रास्ते में सड़क पर गिरकर वह घायल हो गया। बाजार से लौट रही पंचम की मां कलवाती देवी ने देखा कि पंचम सड़क पर गिरकर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पंचम को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। रेफर होने के बाद परिजन एंबुलेंस की सहायता से पंचम को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जा रहे थे।इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू पुलिस जवान विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर शव का इंक्वेस्ट कर चौक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।
![]()











