शमशेर अंसारी पर RTI कार्यकर्ता ने लगाए गंभीर फर्जीवाड़े के आरोप, कार्रवाई की मांग

Location: Ranka


रंका (गढ़वा): रंका थाना क्षेत्र के दौनादाग गांव निवासी शमशेर अंसारी पर आरटीआई कार्यकर्ता अंकुश कुमार ने भारी फर्जीवाड़ा करने और अधिकारियों के संरक्षण में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने गढ़वा के उपायुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अंकुश कुमार के अनुसार, आरटीआई के जरिए प्राप्त जानकारी से स्पष्ट हुआ है कि शमशेर अंसारी वर्तमान में भंडरिया प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में प्रखंड साधनसेवी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि दूसरी ओर रंका प्रखंड के खरडीहा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत अनुसूचित जाति के मजदूर के रूप में जॉब कार्ड संख्या JH-07-005-009-154/1081 के माध्यम से लगातार नौ महीने से अधिक मजदूरी कर चुके हैं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वर्ष 2014 में शमशेर ने एक ही सत्र में राजमाता गुंजेश्वरी महाविद्यालय, रंका से इंटरमीडिएट की पढ़ाई और सुमित्रा प्राइवेट लिमिटेड आईटीआई कॉलेज, मेदिनीनगर से ‘फिटर’ ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर दोनों संस्थानों में नियमित उपस्थिति दर्ज कराई है, जो नियमों के स्पष्ट उल्लंघन को दर्शाता है।

इन तमाम तथ्यों के साथ मार्च माह में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर जांच की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अंकुश कुमार का आरोप है कि मामले को उजागर करने के बाद उन्हें शमशेर अंसारी द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो वे न्यायालय का रुख करेंगे।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Mahendra Ojha

    Location: Ranka Mahendra Ojha is reporter at आपकी खबर News from Ranka

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    9 वर्षीय पंकज के लापता होने का मामला, दादी ने पुलिस से लगाई तलाश की गुहार

    बंशीधर नगर में आंधी-तूफान से लिप्टस का पेड़ गिरा, एनएच-75 पर यातायात बाधित, फल विक्रेता को भारी नुकसान

    बंशीधर नगर में आंधी-तूफान से लिप्टस का पेड़ गिरा, एनएच-75 पर यातायात बाधित, फल विक्रेता को भारी नुकसान

    सगमा में तेज आंधी और बारिश से मौसम सुहाना, पर फसलों को भारी नुकसान

    कांडी प्लस टू विद्यालय की प्रबंधन समिति का पुनर्गठन अब 8 मई को

    कांडी प्लस टू विद्यालय की प्रबंधन समिति का पुनर्गठन अब 8 मई को

    पलामू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा

    पलामू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध नियंत्रण और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा

    मरीजों को समय पर नहीं मिल पा रही आपातकालीन मदद, मरीजों तक देरी से पहुंच रही 108 एम्बुलेंस

    मरीजों को समय पर नहीं मिल पा रही आपातकालीन मदद, मरीजों तक देरी से पहुंच रही 108 एम्बुलेंस
    error: Content is protected !!