
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):
नगर पंचायत क्षेत्र के अहिपुरवा स्थित श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम वॉलीबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन-2 का समापन रविवार रात रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। 8 टीमों की इस प्रतियोगिता में जंगीपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मझिआंव को सीधे दो सेटों (25-21, 25-23) में हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला, लेकिन जंगीपुर की रणनीति, दमदार सर्व और टीम समन्वय ने निर्णायक बढ़त दिलाई।
क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दिखा जबरदस्त जोश
दूसरे दिन के पहले क्वार्टर फाइनल में मझिआंव ने नगर वॉलीबॉल कमिटी को तीन सेटों (24-26, 25-22, 25-23) में हराया, जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में बनसानी ने अहिपुरवा को (18-25, 25-22, 25-23) से शिकस्त दी।
सेमीफाइनल में जंगीपुर ने नगर कमिटी को 25-17, 25-21 से और मझिआंव ने बनसानी को कड़े मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पुरस्कार वितरण में दिखा उत्साह
मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अमरनाथ पांडेय एवं राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच अरुण तिवारी ने विजेता टीम जंगीपुर को शील्ड कप, मेडल और ₹7100 नगद, तथा उपविजेता मझिआंव को ₹4100 नगद पुरस्कार प्रदान किया।
कोच अरुण तिवारी ने कहा, “खेल अनुशासन, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे आयोजन गांव की प्रतिभाओं को पहचान और दिशा देने का कार्य करते हैं।”
इंस्पेक्टर रतन सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांवों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है, जरूरत है सिर्फ मंच और अवसर की।
मैच संचालन में भी रहा अनुशासन
मैच में रेफरी की भूमिका सतीश कुमार, अनुराग गिरी और कलिंदर पटेल ने निभाई। लाइनमैन के रूप में विवेक पासवान और अमन सिंह तथा स्कोरर के रूप में सूरज पासवान ने जिम्मेदारी संभाली।
समिति की मेहनत लाई रंग
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष गुलाब पासवान, सचिव अशोक चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह बोल बम, कोषाध्यक्ष चंदन मेहता सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और खेलप्रेमियों का अहम योगदान रहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन आशुतोष सिंह ने किया।