Location: Garhwa
वृद्ध अवस्था पेंशन विधवा दिव्यांग आदि सभी प्रकार के पेंशन लगातार कई महीनो से बंद है लेकिन झारखंड सरकार इस असहाय के दर्द से बेपरवाह होकर दिन रात अपनी कुर्सी बचाने की मुहिम में मसगुल है ।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलाला दुबे ने कहा की पेंशन के भरोसे बेसहारा वृद्ध विधवा दिब्यांग का सहारा कई महीनो से बंद है बेचारे गरीब पैसे के अभाव में दर दर की ठोकर खा रहे है लगातार गरीब बैंक प्रज्ञा केंद्र और प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते हुए कभी आहत है कितने वृद्ध चल बसे लेकिन इस सरकार को इन असहाय के प्रति कोई हमदर्दी नही है सरकार की महत्वकांछी योजना घर घर जल नल योजना पूरी तरह फेल है भीषण गर्मी में घर घर जल नल योजना से पानी देने की बात तो दूर की है इस भीषण गर्मी में पुराने पानी के स्रोत चापानल जलमीनार को सरकार मरम्मत नहीं करा सकी जिससे जिला में कर पशु पक्षी जंगली जानवर और कर लोगो जान चली गई लेकिन यह सरकार इन जन समस्या वे पीर है केवल यह सरकार का बालू बेचो कोयला बेचो लूटो लूटो सब मिली लूटो के एक सूत्री अभियान के तहत काम कर रही है झारखंड सरकार से बेसरा गरीब वृद्ध विधवा विकलांग के तरफ से आग्रह है की तत्काल इन पर दया करते हुए पेंशन का भुगतान किया जाय नही तो बाध्य होकर उपरोक्त जनमुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जबाबदेही सरकार और प्रशासन की होगी
निवेदक राम लाला दुबे अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा जिला गढ़वा