
कांडी (प्रतिनिधि): विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में हर घर तक बिजली पहुंचाने के वादे को पूरा करने के लिए नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कांडी प्रखंड के खुटहेरिया पंचायत अंतर्गत गोसांग के पखनहा टोला में विद्युतीकरण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विधायक का स्वागत किया।
वर्षों की प्रतीक्षा के बाद गांव में बिजली का उजियारा
इस अवसर पर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा, “मैं सभी ग्रामीणों का हृदय से धन्यवाद देता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। मेरा लक्ष्य है कि विश्रामपुर विधानसभा का कोई भी गांव अंधेरे में न रहे।”
ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने जताई खुशी
गांव में पहली बार विद्युतीकरण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। खुटहेरिया पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने कहा, “वर्षों के संघर्ष के बाद आज वह दिन आया है जब हमारे गांव में बिजली आ रही है। यह माननीय विधायक के प्रयासों से संभव हुआ है। पूरे पंचायत की जनता की ओर से हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।”
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
विद्युतीकरण कार्य के शुभारंभ समारोह में मुखिया अनीता देवी, उपमुखिया आतिश सिंह, हरिनाथ चंद्रवंशी, बैजनाथ, शंभूनाथ सिंह, अजय चौधरी, उदल राम, दीनानाथ प्रसाद, अरविंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।