Location: Meral
मेराल। थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में बुधवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान कुर्बान अंसारी की पत्नी सबीना बीबी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद मृतका का पति कुर्बान अंसारी समेत उसके ससुराल वाले फरार हो गए हैं। सबीना बीबी झलुवा छतरपुर गांव निवासी बरकत अंसारी की पुत्री थी, और करीब 11 महीने पहले उसकी शादी मेराल के पिंडरा गांव निवासी जमालुद्दीन अंसारी के पुत्र कुर्बान अंसारी से हुई थी।
मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर सबीना को प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों का दावा है कि सबीना ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।