
Location: Meral
:
मेराल (गढ़वा): प्रखंड मुख्यालय के नेनुआ मोड़ स्थित विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन के आवास पर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आम जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने विधायक को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने लिखित शिकायत सौंपते हुए बताया कि नेनुआ मोड़ के पास अंसारी के खेत से गुजर रही बिजली की तार मात्र 5 फीट की ऊंचाई पर लटकी हुई है, जिससे मानव व पशु जीवन को लगातार खतरा बना रहता है। ग्रामीण वर्षों से इस तार को ऊंचा करने के लिए बीच-बीच में खंभे (पोल) लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मौके पर पहुंचकर स्वयं स्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को फोन कर तत्काल खंभा व तार दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
इसके बाद विधायक ने एक-एक कर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि हर संभव मदद की जाएगी एवं सभी जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।
इस मौके पर मौजूद रहे:
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय कुमार कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष (उत्तर) रूपू महतो, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, डॉ. लालमोहन, युवा मोर्चा अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता, रोहित कुमार, विजय प्रसाद गुप्ता, धनंजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, सोवरण महतो, राजेंद्र गुप्ता, देवव्रत कुमार, कृष्णा कुशवाहा, सुनील कुमार, लक्ष्मी पांडेय, रविंद्र प्रसाद, मथुरा बैठा, रामकुमार महतो, रामचंद्र साह, कंचन पांडेय, उदय चंद्रवंशी, खुर्शीद अंसारी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, सुरेश कुमार, मनोज प्रसाद, रघुवीर शाह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।