विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने नेनुआ मोड़ पर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, बिजली तार हटाने का दिया निर्देश

Location: Meral

:


मेराल (गढ़वा): प्रखंड मुख्यालय के नेनुआ मोड़ स्थित विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन के आवास पर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आम जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने विधायक को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

ग्रामीणों ने लिखित शिकायत सौंपते हुए बताया कि नेनुआ मोड़ के पास अंसारी के खेत से गुजर रही बिजली की तार मात्र 5 फीट की ऊंचाई पर लटकी हुई है, जिससे मानव व पशु जीवन को लगातार खतरा बना रहता है। ग्रामीण वर्षों से इस तार को ऊंचा करने के लिए बीच-बीच में खंभे (पोल) लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मौके पर पहुंचकर स्वयं स्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को फोन कर तत्काल खंभा व तार दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

इसके बाद विधायक ने एक-एक कर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि हर संभव मदद की जाएगी एवं सभी जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।

इस मौके पर मौजूद रहे:
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय कुमार कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष (उत्तर) रूपू महतो, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, डॉ. लालमोहन, युवा मोर्चा अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता, रोहित कुमार, विजय प्रसाद गुप्ता, धनंजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, सोवरण महतो, राजेंद्र गुप्ता, देवव्रत कुमार, कृष्णा कुशवाहा, सुनील कुमार, लक्ष्मी पांडेय, रविंद्र प्रसाद, मथुरा बैठा, रामकुमार महतो, रामचंद्र साह, कंचन पांडेय, उदय चंद्रवंशी, खुर्शीद अंसारी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, सुरेश कुमार, मनोज प्रसाद, रघुवीर शाह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Yaseen Ansari

    Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    नवपदस्थापित गढ़वा एसपी से आजसू प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार मुलाकात

    नवपदस्थापित गढ़वा एसपी से आजसू प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार मुलाकात

    एसपी के निर्देश पर ट्रेफिक प्रभारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,सभी वाहनों का 25300 किया गया चालान

    एसपी के निर्देश पर ट्रेफिक प्रभारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,सभी वाहनों का 25300 किया गया चालान

    रंका में बस से टकराई मोटरसाइकिल, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

    खबर कांडी से

    खबर कांडी से

    खबर भवनाथपुर से

    खबर भवनाथपुर से

    पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति गिरफ्तार, गढ़वा जेल भेजा गया

    पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति गिरफ्तार, गढ़वा जेल भेजा गया
    error: Content is protected !!