
Location: Meral
मेराल। गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के जिला विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद उर्फ रिंकू तिवारी और प्रखंड प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन ने सोमवार को संयुक्त रूप से फीता काटकर विधायक प्रतिनिधि चेंबर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दोनों प्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की।
बैठक के बाद विवेकानंद तिवारी ने बताया कि गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी फिलहाल विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए रांची में हैं। उनके निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय भवन में यह चेंबर खोला गया है, ताकि प्रखंड के विभिन्न गांवों से आने वाले कार्यकर्ताओं और आम लोगों को सहायता मिल सके।
प्रखंड प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन ने कहा कि वह विधायक, कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच समन्वय स्थापित करने का कार्य करेंगे, ताकि विधायक स्तर के कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उदय मेहता, हरेंद्र कुमार द्विवेदी, रुपू महतो, मनोज जायसवाल, रविंद्र प्रसाद वर्मा, प्रदीप पासवान, रामाकांत गुप्ता, अमित कुमार, अभय कुमार, विजय प्रसाद, चंद्रमणि पाठक, धनंजय शर्मा, दिलीप मेहता, लक्ष्मी पांडे, शंकर यादव, राधेश्याम यादव, वीरेंद्र चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।