Location: Meral
गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र में एक पुलिया निर्माण कार्य को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने संजय चौबे की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि विधायक ने गाली-गलौज की, धमकी दी, और पुलिया निर्माण कार्य को रुकवाया।
क्या है मामला?
आवेदन के मुताबिक, बीते शनिवार को गढ़वा-चिनिया मुख्य पथ पर पेशका ऑफिस से बगेसर स्कूल तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान पेटी कॉन्ट्रैक्टर संजय चौबे, जो पुलिया निर्माण का कार्य कर रहे थे, का काम रुकवा दिया गया। इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर विधायक और मुखिया जगजीवन राम के बीच बातचीत में विधायक ने संजय चौबे को गाली दी है।
पुलिस की कार्रवाई
मेराल थाना ने संजय चौबे के आवेदन पर विधायक के खिलाफ मेराल कांड संख्या 225/24 के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र में गर्म चर्चा
वायरल ऑडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है। हालांकि, इस ऑडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है।