
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि) :- विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को विधानसभा सत्र के दौरान प्रत्येक प्रखंड में अग्निशमन सेवा (दमकल) उपलब्ध कराने की मांग उठाई। उन्होंने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि मझिआंव, बरडीहा, कांडी, विश्रामपुर, पांडू, ऊंटारी रोड और नवा बाजार प्रखंडों में दमकल सेवा उपलब्ध कराई जाए।
विधायक ने कहा कि इन क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, लेकिन जिला मुख्यालय से दमकल के पहुंचने में देरी हो जाती है, जिससे भारी नुकसान होता है। अगर हर प्रखंड में दमकल सेवा उपलब्ध हो तो आग लगने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी और जान-माल की रक्षा संभव होगी।
उन्होंने हाल ही में रंका अनुमंडल के गोदरमना गांव में पटाखों की दुकानों में लगी आग का जिक्र करते हुए कहा कि अगर प्रखंड स्तर पर दमकल उपलब्ध होता तो पांच लोगों की जान बचाई जा सकती थी, जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। इसी तरह, 22 फरवरी को बरडीहा थाना क्षेत्र के बभनी गांव में भीषण आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई थी।
विधायक ने सरकार से शीघ्र इस दिशा में कदम उठाने की अपील की ताकि आगजनी की घटनाओं में जान-माल के नुकसान को रोका जा सके।