
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर (प्रतिनिधि): शहर के अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देव ने किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि अनुशासन और कैरियर का भी माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि शहर में खेल मैदान की कमी है, जिस पर वे विधानसभा में भी आवाज उठा चुके हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, युवा नेता दीपक प्रताप देव, मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मन्नू बाबा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय सहित कई नेताओं ने संबोधन दिया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, उदय सिंह, सुधीर प्रसाद, गौरव पांडेय, अमन देव, विकास पाल, बाबूलाल चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच पत्रकार इलेवन और प्रशासन इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन ने निर्धारित ओवर में 74 रन बनाए। टीम की ओर से विकास बबलू ने 20, प्रवीण जायसवाल ने 16 और पप्पू पांडेय ने 14 रन का योगदान दिया।
जवाब में प्रशासन इलेवन ने मात्र पांच ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए अमित ओझा ने 45 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया और झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया।