Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर: नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के पश्चिम में स्थित रेलवे गेट नंबर 36 स्पेशल टी को बंद करने के रेलवे प्रशासन के फैसले को स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राज और जनता के विरोध के बाद वापस लेना पड़ा।
सोमवार को रेलवे अधिकारी आईडब्लू सत्यनारायण यादव अपनी टीम और जेसीबी मशीन के साथ गेट बंद करने पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही यह खबर फैली, पब्लिक विरोध में जुट गई। झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गेट बंदी के खिलाफ आवाज उठाई और विधायक से हस्तक्षेप की मांग की।
विधायक की दखलअंदाजी से रुका गेट बंद करने का फैसला
लगभग 12 बजे विधायक अनंत प्रताप देव मौके पर पहुंचे और रेलवे अधिकारियों से एलएचएस (अंडरपास) में जलजमाव की समस्या पर सवाल किया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने डीआरएम धनबाद से फोन पर बात की और कहा कि जब तक अंडरपास पूरी तरह चालू नहीं होता, तब तक रेलवे गेट को बंद करना अव्यवहारिक है। डीआरएम के निर्देश पर एईएन रेणुकूट ने गेट बंद करने की प्रक्रिया रोकने का आदेश दिया, जिससे पब्लिक को राहत मिली।
एलएचएस निर्माण अधूरा, जल्दबाजी पर सवाल
स्थानीय लोगों और तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, अंडरपास का निर्माण कार्य अधूरा है, और उसमें पानी भरा होने से आवागमन मुश्किल है। इसके बावजूद रेलवे अधिकारी इसे जल्दबाजी में चालू करने की कोशिश कर रहे थे। ड्रेनेज सिस्टम अधूरा होने और निर्माण में खामियों के कारण जनता में आक्रोश है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि जांच हुई तो निर्माण की त्रुटियां उजागर हो सकती हैं।
विधायक की मांग – ओवरब्रिज निर्माण और जांच
विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि जब तक अंडरपास पूरी तरह व्यवस्थित नहीं होता, तब तक गेट बंद नहीं होगा। उन्होंने ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात भी कही।
जनता में रोष, रेलवे प्रशासन से जवाबदेही की मांग
बिना उद्घाटन अधूरे एलएचएस को चालू करने की कोशिश से पब्लिक में नाराजगी है। तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, जलजमाव के चलते यह अंडरपास अधिकांश समय बेकार रहेगा। गेट नंबर 36 स्पेशल टी के पास बने एलएचएस की डिजाइन और गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।