
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर (प्रतिनिधि): भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कैलान गांव निवासी रामकरेस यादव ने बीआरसी कार्यालय भवनाथपुर में आवेदन देकर नव प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह के प्रधानाचार्य और शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय की लापरवाही के कारण कक्षा दो में पढ़ने वाला छात्र निरंजन कुमार स्कूल के ही एक अन्य छात्र द्वारा मारपीट का शिकार हुआ, जिससे उसके सिर में चोट लगी।
रामकरेस यादव ने आरोप लगाया कि विद्यालय में बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है, लेकिन घटना के बाद भी न तो प्रधानाचार्य अनिल यादव और न ही शिक्षक रामनाथ यादव ने कोई ठोस कार्रवाई की, न ही जिम्मेदारी ली। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त शिक्षक विद्यालय संचालन में पहले से ही लापरवाही बरतते आ रहे हैं। समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते और अधिकतर समय विद्यालय परिसर से बाहर बातचीत में व्यस्त रहते हैं।
घटना के बाद घायल छात्र निरंजन कुमार को भवनाथपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। रामकरेस यादव ने बीआरसी से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
93 total views , 1 views today