
Location: सगमा
विद्यालय प्रबंधन समिति के बीच चल रहे आपसी विवाद के कारण उत्तक्रमीत मध्य विद्यालय सोनडिहा उतरी में तीन दिनों से मध्यान भोजन बंदहै। इसकी खुलासा प्रखण्ड प्रमुख के निरीक्षण में हुआ है ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के उतरी सोनडीह स्थित मध्य विद्यालय में लगातार तीन दिनों से मध्यान भोजन बंद है इसकी जानकारी मिलने पर प्रखण्ड प्रमुख अजय गुप्ता के द्वारा इसकी जांच की गई जिसमे ग्रामीणों द्वारा मिले शिकायत को सही पाया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रमुख अजय गुप्ता ने बताया की उक्त विद्यालय में मध्यान भोजन बंद होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिलने के बाद इसकी जांच किया गया जिसमे अठारह जून से बीस जून तक मध्यान भोजन बच्चो को नहीं मिला था ।
साथ ही विद्यालय में अन्य सुविधा का पूर्णतः अभाव पाया गया जिसमे पानी की समस्या शौचालय में गंदगी पाया गया ।
इसके बाद प्रमुख के द्वारा बीआरसी को फोन का पदाधिकारियों को विद्याल आने को कहा गया ।
जब इस संबंध में विद्यालय के प्रधान चार्य ललित राम से बात की गई तो उन्होंने बताया की प्रबंधन अध्यक्ष वी संयोजिका के बीच मध्यान भोजन चलाने को लेकर विवाद चल रहा है इसकी जानकारी बीआरसी सगमा को दिया जा चुका है ।
इस अवसर प्रमुख के द्वारा विभागीय पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद प्रबंधन समिति को भंग कर दिया गया है साथ ही प्रबंधन समिति के पुनर्गठन तक विद्यालय के सहायक शिक्षक नंदकिशोर यादव को मध्यान भोजन चलाने का प्रभार दिया गया है ।
साथ ही प्रमुख अजय गुप्ता ने प्रधान अध्यापक ललित राम को कड़ी फटकर लगाते हुए इसमें सुधार लाने की हिदायत दिया गया है ।
इस मौके पर मुख्यरूप से प्रखण्ड साधन सेवी कविता संकुल साधन सेवी शतेंद्र प्रसाद यादव मध्यान भोजन के प्रखण्ड प्रभारी अरुण कुमार उपस्थित थे ।