
Location: Shree banshidhar nagar
– श्री बंशीधर नगर के नये अंचल अधिकारी के रूप में विकास कुमार सिंह ने बुधवार को प्रभार ग्रहण किया।
इसके पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता अंचल के प्रभार में 15 मार्च से थीं।बीडियो अदिति गुप्ता ने अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह को बुधवार को प्रभार सौंपा दिया गया।प्रभार ग्रहण करने के बाद अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि अंचल कार्यालय में जो भी कार्य पेंडिंग है उसे ससमय कार्य को पूर्ण करें। जैसे की दाखिल खारिज,जमीन मापी,एनएच 75 से संबंधित तथा अतिक्रमण से संबंधित जो कार्य है अंचल के कर्मियों को निर्देश दिया कि कार्य में किसी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अपने कार्यो में तेजी लाने कि जरूरत है।ताकि समय रहते कार्य को पूरा किया जा सके। मौके पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान अनिल कुमार सिंह,अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक प्रकाश कुमार ,प्रभारी अंचल निरीक्षक शम्भू रजक, सहायक लिपीक अजीत कुमार,अमीन तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।
8 total views , 1 views today