नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के खजुरी नावाडीह ठाकुर टोला चार मुहान पास जल जमाव से लोगों का जन -जीवन नर्क बन गया है ।जिसकी लिखित आवेदन के माध्यम से कार्य पालक पदाधिकारी तथा प्रतिलिपि कौपी उपायुक्त को देकर कार्रवाई की मांग की है।
दिए गये आवेदन में लिखा गया है कि उक्त समस्या को लेकर कई बार नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाते हुए नाली निर्माण कराते हुए उस समस्या से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं,फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।साथ ही उक्त स्थान पर चारों तरफ से जल जमाव होने से अधि संख्यक वाले इलाके का वह रास्ता कचड़ा तथा एक फीट पानी जमाव होने से लोगों को आने- जाने पर मजबुर होना पड़ रहा है,तथा वह काफी दुगॅध दे रहा है, जिससे मलेरिया ,डायरिया सहित अन्य रोगों की संभावना बनी हुई है। कारवाई की मांग करने वालों में जवाहर राम, राजेंद्र ठाकुर, दिलीप सिंह ,देवनाथ शाह, पप्पू कुमार ,युवा समाज सेवी मारुति नंदन सोनी, शिवकुमार मेहता, रूबी देवी, मीना देवी ,शीला देवी, रीता देवी ,गुंजन कुमारी, नंदकिशोर उर्फ नंदा विश्वकर्मा, छोटे लाल ठाकुर ,राजनाथ विश्वकर्मा सहित अन्य का नाम शामिल है।