
Location: सगमा
सगमा, गढ़वा: वन विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए एक अनूठी पहल कर रहा है। विभाग ने प्रचार वाहन के माध्यम से गीत-संगीत के जरिए ग्रामीणों को जागरूक करना शुरू किया है, ताकि वे महुआ चुनने के दौरान जंगल में आग लगाने से बचें।
गौरतलब है कि महुआ चुनने के समय कई ग्रामीण पेड़ों के नीचे सफाई के नाम पर आग लगा देते हैं, जिससे पूरा जंगल इसकी चपेट में आ जाता है। कभी-कभी यह आग विकराल रूप धारण कर लेती है, जिससे वन संपदा और वन्यजीवों को भारी नुकसान होता है। आग बुझाने में वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
इस संबंध में धुरकी वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगल की आग के कारण न केवल पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो जाते हैं, बल्कि वन्य जीव भी या तो मारे जाते हैं या फिर गांव की ओर पलायन कर जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को भी खतरा होता है। इस स्थिति से निपटने के लिए वन विभाग प्रचार वाहन के जरिए गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि जंगल में आग लगाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को जुर्माने के साथ-साथ दस साल तक के कठोर कारावास की सजा भी हो सकती है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे महुआ चुनने के लिए आग न लगाएं और वन संपदा को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।