
Location: Garhwa
गढ़वा। केंद्र सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम 1995 में किए गए संशोधन के खिलाफ अल्पसंख्यक अधिकार मंच के बैनर तले शनिवार को एक विशाल विरोध रैली निकाली गई। यह रैली मदरसा से शुरू होकर मेन रोड होते हुए टाउन हॉल पहुंची, जहां एक सभा आयोजित की गई और गढ़वा उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
सभा को पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, फरीद खान, कालीचरण मेहता, मासूम खान, दीपमाला समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधन को अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ बताते हुए इसे असंवैधानिक और भेदभावपूर्ण बताया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि वक्फ संपत्तियों की निगरानी, प्रबंधन और उपयोग पर किए गए नए प्रावधानों से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता और संपत्ति अधिकार प्रभावित होंगे। संशोधित अधिनियम में गैर-मुस्लिमों की संपत्ति को वक्फ में शामिल करने का रास्ता खुलने की आशंका जताई गई है।
सभा के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस संशोधन अधिनियम 2025 को वापस ले या इसमें आवश्यक सुधार करे।
इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई, जिसमें विभिन्न समुदायों और संगठनों पुर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ताहिर अंसारी, फरीद खान कालीचरण मेहता मासूम खान ,दिपमाला एवं हजारों की संख्या में शामिल हुए।