
Location: Meral

मेराल। लोवादाग पंचायत भवन में रविवार को मुखिया जसीमा बीवी की अध्यक्षता में आवास योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत के ग्रामीणों और आवास योजना के लाभुकों ने अपनी समस्याएं रखीं।
मुखिया जसीमा बीवी ने बताया कि पंचायत में पीएम आवास योजना के 1200 सर्वे जियो टैग का लक्ष्य और अबुआ आवास योजना के 536 लाभुकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन अब तक सिर्फ 164 लाभुकों को ही राशि मिली है, जबकि 372 लाभुक अब भी वंचित हैं।
बैठक के दौरान लाभुकों सोनिया बीबी, राजेंद्र राम, शरीफन बीबी, सुनीता देवी, सैमून बीबी, रीना कुमारी, पूजा देवी, राकेश कुमार, सीमा देवी, नसीम अंसारी, लक्ष्मी देवी, प्रतिमा देवी, बबीता देवी, जटूराम सहित कई लोगों ने आवास की राशि न मिलने पर विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई महीनों से वे पंचायत और प्रखंड कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उनके खातों में राशि नहीं आई।
लाभुकों का कहना है कि सरकार ने गरीबों को पक्का मकान देने के लिए 536 आवास का लक्ष्य तय किया था, लेकिन पंचायत सचिव राधा कुमारी की लापरवाही के कारण अधिकांश लाभुकों को अभी तक राशि नहीं मिली।
मुखिया ने सचिव पर लगाया लापरवाही का आरोप
मुखिया जसीमा बीवी ने कहा कि पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण अधिकांश लोग अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं ले सके। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत में 1200 पीएम आवास प्लस सर्वे जियो टैग का लक्ष्य था, लेकिन अब तक 25% सर्वे पूरा नहीं हो पाया है, जबकि सरकारी निर्देशानुसार केवल एक सप्ताह का समय ही शेष है।
सचिव का पक्ष
इस संबंध में पंचायत सचिव राधा कुमारी ने कहा कि जो सही लाभुक थे, उनके खातों में राशि भेजी जा चुकी है, जबकि बाकी लाभुकों की जांच की जा रही है।
बैठक में उप मुखिया नबिज अंसारी, मुखिया पति दिलजान अंसारी, रोजगार सेवक मंजय तिवारी, वार्ड सदस्य फूल कुमारी देवी, अर्चना देवी, इस्तेफाक अंसारी, जितेंद्र कुमार सिंह, सविता देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।