
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सुलह समझौते के आधार पर 25 मामले का निस्तारण किया गया ।व 15 लाख 57 हजार 500 रुपए का मामला सेटल हुआ।लोक अदालत में मामला निस्तारण को ले 11 पीठो का गठन किया गया था।लोक अदालत में विद्युत विभाग के 15 मामले का निस्तारण किया गया ।व एक लाख 34 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई ।एमएसीटी के एक मामले का निस्तारण किया गया जिसमें नव लाख रुपए का मामला सेटल हुआ। उत्पाद विभाग के आठ मामले का निस्तारण किया गया ।विभाग को 38 हजार 500 का राजस्व प्राप्त हुआ।एन आई एक्ट के एक मामले में पांच लाख रुपए का मामला सेटल हुआ।उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी।