
Location: पलामू
मेदिनीनगर।शहर के सेवा सदन रोड स्थित लाल मेडिकल स्टोर में प्रत्येक महीने के आखिरी शनिवार को रांची ऑर्किड हॉस्पिटल के प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटरोलॉजी चिकित्सक डॉ0 अखिलेश कुमार यादव सक्षम व गरीब मरीजों को अपनी सेवा देंगे।शनिवार को लाल मेडिकल में डॉक्टर अखिलेश कुमार यादव के क्लीनिक का भव्य उद्घाटन किया गया। क्लीनिक का उद्घाटन डॉक्टर अखिलेश कुमार यादव और वार्ड पार्षद लालबाबू उर्फ नवीन गुप्ता ने फीता काटकर किया। वहीं मौके पर उपस्थित डॉक्टर अखिलेश कुमार ने कहा कि लाल मेडिकल में महीना के अंतिम शनिवार को यहां पर पेट से संबंधित सभी बीमारियों का उपचार हमारे द्वारा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमारे क्लीनिक में मधुमेह और पेट रोग से संबंधी समस्याएं, फैटी लिवर (लिवर में चर्बी जमना), शराब से प्रभावित लीवर (एल्कोहॉलिक लिवर डिजीज), उच्च कोलेस्ट्रॉल और पेट की बीमारियाँ, लीवर सिरोसिस (लीवर फेलियर का खतरा), हेपेटाइटिस बी/सी (लीवर संक्रमण), एसिडिटी, अपच और गैस की समस्या, पित्तासय की पथरी और पाचनतंत्र रोग, पेंक्रियाटाइटिस (अग्न्यासय की सूजन), आंती की सूजन (आईबीडी Iक्रोहन डिजीज, अल्सरेटि कोलाइटिस), आईबी- क्रोहन डिजीज, अल्सरेटिव कोलाइटिस), आईबीएस (इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम) – कब्ज, दस्त और पेट दर्द, फूड इंटॉलरेंस लैक्टोज, ग्लूटेन व अन्य खाद्य पदार्थों से एलर्जी या असहिष्णुता बीमारियों का इलाज किया जाएगा।उन्होंने बताया की हमारा मरीज देखने का समय सुबह11.00 बजे से 2.00 बजे तक रहेगा। इस समय तक पेट से संबंधित बीमारी का कोई भी मरीज आकर अपना इलाज करवा सकते हैं।उन्होंने बताया कि यहां पर गरीब मरीजों के लिए भी सुविधा उपलब्ध रहेगी उन्हें दवा और इलाज पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा।मौके पर अभिनव तिवारी, असगर अली अजीत कुमार अंकित कुमार रोहित शर्मा अरविंद गुप्ता आशीष शंकर संजू पांडे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। शनिवार को लाल मेडिकल में डॉक्टर अखिलेश कुमार यादव के द्वारा सैकड़ो मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया।