
Location: पलामू
मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला निवासी परशुराम कुमार के पुत्र दीपक कुमार उम्र 16 वर्ष को शहर के हमीरगंज मोहल्ला में अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल दीपक कुमार को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने दीपक कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर टाइगर मोबाइल के जवान परवेज खान अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं।