
Location: Meral
मेराल थाना क्षेत्र के लखेया गांव में एक युवक का शव कुएं में संदिग्ध स्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव निवासी राजेश्वर पासवान के 21 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार पासवान के रूप में हुई है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के बाबा रामजी पासवान ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे गांव के ही देवमुनि बैठा के पुत्र सुनील बैठा और रामेश्वर बैठा के पुत्र अमित बैठा बुलेट मोटरसाइकिल से घर आए और चंदन को अपने साथ ले गए। शाम 7 बजे दोनों युवक एक अज्ञात व्यक्ति के साथ वापस घर आए और चंदन के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि चंदन उनके साथ था और शराब का सेवन किया था, लेकिन घर नहीं लौटा।
इसके बाद परिवार वालों ने चंदन की तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान घर से करीब 400 मीटर दूर विश्वनाथ ठाकुर के घर के पीछे सिंचाई कुएं के पास उसकी चप्पल मिली। कुएं में देखने पर चंदन का शव नजर आया और उसकी जेब में मोबाइल की लाइट जल रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और तुरंत निजी अस्पताल मेराल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
परिजनों ने चंदन की मौत को हत्या बताते हुए थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलने पर रविवार सुबह थाना प्रभारी विष्णु कांत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतल और कुएं का पानी जांच के लिए लिया है।
ग्रामीणों ने इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर मुखिया बीरेंद्र नाथ तिवारी, समाजसेवी शिवकुमार चौधरी, वीरेंद्र ठाकुर, विनोद पासवान समेत कई लोग मौजूद थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।