
Location: Meral
मेराल थाना क्षेत्र के औरइया गांव के लिखनिया टोला में शुक्रवार सुबह मृतक रवि कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे, जबकि आसपास के लोग सांत्वना देने पहुंचे।
विदित हो कि रूस की इंस्टा कंपनी में फिक्सर के तौर पर काम करने के दौरान 13 मार्च को रवि कुमार चौधरी की मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने सांसद बीडी राम से शव मंगवाने का आग्रह किया था, जिसके बाद सांसद ने विदेश मंत्रालय से संपर्क कर शव को मंगवाने की प्रक्रिया पूरी कराई।
दुख की इस घड़ी में सीओ यसवंत नायक ने परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार औरइया गांव स्थित फुलवरिया नदी किनारे किया गया।