
Location: कांडी
कांडी प्रखंड के रा. मध्य विद्यालय बलियारी में शुक्रवार को बाल संसद के गठन के लिए प्रधानाध्यापक बलजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत एक अप्रैल से हो चुकी है और बाल संसद का पुनर्गठन आवश्यक है।
बाल संसद के गठन के लिए पहले 27 सदस्यों का चुनाव किया गया। प्रधानमंत्री पद के लिए सात उम्मीदवारों ने नामांकन किया। मतदान में दो उम्मीदवारों को बराबर मत प्राप्त हुए। बाद में पांच उम्मीदवारों की सहमति से गीता कुमारी को प्रधानमंत्री चुना गया। पूरी प्रक्रिया बाल संसद प्रभारी सह पुनर्गठन प्रभारी मनोज कुमार मिश्र की देखरेख में हुई। मत विभाजन में सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार दुबे और शुनेश कुमार ने सहयोग किया।
बाल संसद में गीता कुमारी प्रधानमंत्री, नंदनी कुमारी उप प्रधानमंत्री, अंकित कुमार दुबे स्वास्थ्य मंत्री, रिया कुमारी स्वच्छता मंत्री, हरीशंकर राम सुरक्षा एवं न्याय मंत्री, रूपांजली कुमारी पोषण मंत्री, आफरीन खातून उपस्थिति मंत्री, रून-झुन विश्वकर्मा शिक्षा मंत्री, ब्युटी कुमारी कौशल एवं विकास मंत्री, चांदनी खातून पर्यावरण मंत्री, नितेश कुमार मेहता खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री, लक्ष्मी कुमारी सूचना एवं संपर्क मंत्री, अमरीता कुमारी छात्रवृत्ति मंत्री और हिमांशु कुमार चौधरी को बागवानी मंत्री बनाया गया।
प्रधानाध्यापक बलजीत कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई और उनके कार्य एवं दायित्व बताए।