Location: Bhavnathpur
चपरी गांव में बुधवार की सुबह में रास्ता को लेकर दो पाटीदारों के बीच उत्पन्न हुए विवाद में घटित मारपीट में एक पक्ष के संजय बैठा की पत्नी मंजु देवी और पुत्री गुंजा कुमारी घायल हो गई।
घायलावस्था में परिजनों ने थाना को सूचना देने के पश्चात सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचे,जहां पर डॉ रंजन दास के द्वारा इलाज किया गया।परिजनों ने बताया कि दोनों पाटीदारों का हिस्से के जमीन में ही रास्ता निकला हुआ है,बारिश होने के कारण मिट्टी का कटाव होकर रास्ता से बहकर पाटीदार के खेत में चला गया,जिसे लेकर विवाद हो गया,उसी में रामाशीष बैठा और रामानुज बैठा के अलावे घर जी महिलाओं ने मिलकर मारपीट किये,जिसमें मां और बेटी घायल हो गई। पुलिस आवेदन के आलोक में अग्रेतर कारवाई में जुट गई है।