
Location: Ranka
रंका में गुरुवार को रामनवमी पूजा महोत्सव के अवसर पर सैकड़ों राम भक्तों ने गगनभेदी जयघोष के साथ मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाली। इस दौरान राम भक्तों ने दर्जनों गांवों का परिभ्रमण किया, जहां ग्रामीणों ने उनका जलपान एवं ठंडे जल से स्वागत किया।
यात्रा की शुरुआत रंका शहर स्थित रघुनाथ अखाड़ा से हुई। राम भक्तों ने मां गढ़देवी एवं ठाकुरबाड़ी मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया, फिर बजनवां घाटी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। इसके बाद शोभायात्रा कंचनपुर, खुरा और खुराक गांव होते हुए दुर्गा मंडप पहुंची, जहां आजाद बालक संघ के सदस्यों ने भक्तों व सुरक्षा बलों का स्वागत किया। यात्रा आगे रबदा, रंका खुर्द, हुरदाग, भलुआनी, पाल्हे और सलेया गांव होते हुए पुनः रघुनाथ अखाड़ा पहुंचकर संपन्न हुई।
इस दौरान राम भक्तों ने सभी ग्रामवासियों से राम जन्म महोत्सव में शामिल होने और अखाड़ा में आयोजित श्रीराम चरित मानस नवाह्य पारायण महायज्ञ में दर्शन-पूजन करने की अपील की। कार्यक्रम में रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष शूलपाणि सिंह, उपाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी, अमरेन्द्र कुमार, मोहित चौधरी समेत सैकड़ों भक्त एवं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित रहे।