रामनवमी महोत्सव को लेकर श्रीराम सेना की बैठक संपन्न, भगवा ध्वज से सजेगा श्री बंशीधर नगर

Location: Shree banshidhar nagar

श्रीराम सेना के सातवीं बार अध्यक्ष बने रजनीकांत “भोलू”

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर शहर के बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में सोमवार कि शाम में श्रीराम सेना कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में रामनवमी पूजा को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार के पूजा को यादगार बनाने के लिए उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। बैठक में विगत वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। बैठक में इस दौरान श्रीराम सेना कमिटी का भी चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू को लगातार सातवीं बार अध्यक्ष बनाया गया,सचिव ऋतुराज जायसवाल व उपाध्यक्ष नित्यानंद कुमार को व कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता को बनाया गया। वही मुख्य संरक्षक के विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को बनाया गया। जबकि संरक्षक में अशोक, मानवेंद्र प्रताप देव धीरेंद्र चौबे, मुख्तेश्वर पांडेय,कामेश्वर प्रसाद अशोक जायसवाल, राकेश जायसवाल शंभु नाथ सौदागर,पूर्व मुखिया अजय प्रसाद, गोपाल प्रसाद पप्पू अनमोल,ओम प्रकाश गुप्ता,प्रताप जयसवाल, आशीष लाल अग्रवाल,,कमलेश मेहता ,वीरेंद्र अग्रहरि,संजीत कुमार छोटू, अमित कुमार गुड्डू,नीरज जयसवाल, शुभम् प्रकाश, राजा सिंह, डॉ संतोष कुमार,मिक्की जयसवाल, संतोष प्रसाद,विकास कुमार शालू,विनोद कांशयकर,मिंटू कुमार,उमेश कुमार चाहत,सदस्य सुमित कुमार बॉबी जायसवाल, कुणाल कुमार,अनिल मेहता, धीरज कुमार,आशीष कुमार गुप्ता, बंटी केशरी,आशीष कुमार,उज्ज्वल रंजन अमित कुमार, रोहित सोनी, सोनू,सहित अन्य का नाम शामिल है। बैठक में इसकी सफलता के लिए संगठन के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई।

बैठक में विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि श्री बंशीधर नगर क्षेत्र में प्रतिवर्ष रामनवमी पर्व पर भव्य रूप आयोजन होता है,इस वर्ष भी रामनवमी पर्व पर विशेष आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि । इसलिए जनमानस में उत्साह का वातावरण है।

विधायक ने आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने का आग्रह किया।

रामनवमी पर्व पर विशेष आयोजन,रहेगा यादगार पल : भोलू

श्री राम सेना के सातवीं बार अध्यक्ष बने रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने कहा कि लंबे इंतजार और संघर्षों के बाद भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं में श्रद्धा साफ देखी जा सकती है। इस वर्ष रामनवमी पर्व पर श्री बंशीधर नगर को राममय कर दिया जाएगा। रामनवमी को लेकर गोसाईबाग स्थित लाला बागी हनुमान मंदिर से लेकर भवनाथपुर मोड़ हनुमान चौक तक भगवा ध्वज एवं लाइट,झालर बत्ती लगाकर सजाया जाएगा। पूरे शहर को भगवा ध्वज से पाट दिया जाएगा। रामनवमी को लेकर शहर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन ढोल, नगाड़ा, साउंड सिस्टम एवं तीन रथ के साथ राम दरबार, भगवान शंकर और माता पार्वती, भूत-प्रेत, श्री कृष्ण राधा, ग्वाला, बांदरी सेना के साथ सुसज्जित तरीके से झांकी निकाली जाएगी एवं महा भंडारा भव्य भगती जागरण एवं बाहर से आये कलाकर द्वारा झाकी कराया जाएगा
उन्होंने कहा कि नवमी के दिन पारंपरिक झांकी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए झांकी मंडली के लिए महा भंडारा का आयोजन किया गया है। जुलूस समाप्ति के बाद सभी मुख्य अतिथियों, लाठी,झांकी एवं तलवारबाजी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामनवमी से पूर्व भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाली जाएगी। बैठक की अध्यक्षता श्रीराम सेना के संरक्षक धीरेन्द्र चौबे ने किया। जबकि संचालन अजय प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन कमलेश मेहता ने किया।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Dinesh Pandey

    Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

    पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

    शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

    शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

    सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

    सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

    एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

    एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

    शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

    शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

    टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर

    टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर
    error: Content is protected !!