
:
रमना: प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में रामनवमी महापर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं और जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। श्री सीताराम मानस मंदिर में रामलला के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। विशेष रूप से युवाओं और बच्चों में इस पर्व को लेकर खास उमंग देखने को मिली।
रामनवमी के अवसर पर बहियार कला, बहियार खुर्द, टंडवा, कर्णपुरा, मड़वनिया, सिलीदाग, गम्हरिया, बुलका, भागोडीह और हरादाग कला पंचायत के विभिन्न गांवों से भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं। इन शोभायात्राओं में झांकियां, बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ रामभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्री सीताराम मानस मंदिर और सूर्य क्लब द्वारा प्रस्तुत राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की जीवंत झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। धार्मिक गीतों और भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
महापर्व के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद रहा। सीओ विकास पांडेय और रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रही, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल की भी विशेष तैनाती की गई थी।
ग्रामीणों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूर्य क्लब के अनमोल सोनी, राज पाठक, विद्या ठाकुर, दिलीप प्रसाद गुप्ता, धर्मदेव ठाकुर, रमेश राम समेत कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, श्री सीताराम मानस मंदिर में वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, ललित किशोर, अशर्फीलाल चंद्रवंशी, वीरेंद्र पाठक, धनंजय गुप्ता, उपेंद्र चंद्रवंशी, भगवान गुप्ता आदि ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
भक्तों के सहयोग से मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख पति अजीत सोनी द्वारा श्री सीताराम मानस मंदिर के सदस्यों को भगवा गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।