
Location: Garhwa
गढ़वा :रामनवमी महापर्व के अवसर पर डीजे साउंड बजाने पर प्रशासनिक आपत्ति के खिलाफ भाजपा नगर मंडल गढ़वा ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम ने गढ़वा उपायुक्त से मुलाकात कर रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति देने की मांग की।
भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकारी आयोजनों और प्रचार-प्रसार में डीजे का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जब हिंदू पर्वों की बात आती है, तो तुष्टिकरण की राजनीति की जाती है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सरकारी आयोजनों में डीजे बजाने पर कोई रोक नहीं है, तो राम भक्तों को डीजे बजाने से क्यों रोका जा रहा है?
नगर मंडल भाजपा ने प्रशासन को आगाह किया कि यदि डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गई तो उग्र आंदोलन होगा और डीसी कार्यालय का घेराव भी किया जा सकता है। भाजपा नेताओं ने कहा कि अखाड़ों और श्रद्धालुओं के बीच इस फैसले से असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिसे दूर करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
भाजपा नगर मंडल गढ़वा ने उपायुक्त से रामनवमी के जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति देने की अपील की, ताकि सनातन धर्म के अनुयायी पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मना सकें।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मदन मोहन गुप्ता, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सोनी, मनोज महतो, सुरेश अग्रवाल, विशाल गुप्ता, अभिषेक कश्यप (जिला आईटी सेल), संतोष कश्यप, राकेश शंकर गुप्ता (मंडल महामंत्री) सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
