
Location: कांडी
कांडी: कांडी बाजार हनुमान मंदिर प्रांगण में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक शशिरंजन दुबे ने की, जिसमें सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि चैत्र छठ पर्व और रामनवमी महोत्सव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से मांग की जाएगी कि प्रखंड के सभी बूचड़खानों और शराब दुकानों को पूरी तरह बंद किया जाए। साथ ही, रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया गया।
बैठक में रामलाल दुबे, मुखिया विजय राम, बलवंत सिंह, मुकेश चौबे, लालू मेहता, राजेश शर्मा, सौरभ कुमार चौबे, अरुण मिश्र, कृष्ण राम, मोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।