
Location: सगमा
सगमा (प्रतिनिधि): रामनवमी पर्व को लेकर धुरकी थाना क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है। शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान आमजन से आपसी भाईचारे और शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, वहीं गश्ती दलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है, ताकि आम नागरिक निडर होकर पर्व मना सकें।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने दुकानदारों, स्थानीय नागरिकों और युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि रामनवमी केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है। साथ ही लोगों से किसी भी तरह की अफवाह से बचने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था से स्थानीय लोगों में विश्वास और आत्मविश्वास बढ़ा है।