
Location: Garhwa
गढ़वा। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को शहर में भव्य मंगलवारी जुलूस निकाला जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 23 अखाड़ों द्वारा यह जुलूस काली स्थान, गढ़वा से रामनवमी झंडा के साथ निकलेगा।
श्रद्धालु भगवान श्रीराम और बजरंगबली के जयघोष के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्रीराम लाल के सोनपुरवा स्थित दरबार में पहुंचेंगे। वहां दर्शन-पूजन के उपरांत जुलूस पुरानी बाजार और निमिया स्थान होते हुए आगे बढ़ेगा। शाम के समय श्रद्धालु हनुमान मंदिर, रंका मोड़ पहुंचेंगे, जहां महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
नगर में रामनवमी को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है। प्रशासन एवं आयोजकों द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।