
Location: Ramana

रमना (गढ़वा): रमना पंचायत के चट्टनिया टोला में अवस्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार रामस्वरूप राम पर राशन लाभुकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लाभुकों का आरोप है कि अंगूठा लगवाने के बावजूद डीलर उन्हें राशन नहीं दे रहा है।
इस मामले को लेकर चार दिन पूर्व लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, अंचलाधिकारी विकास पांडेय और पंचायत जनप्रतिनिधियों के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
शुक्रवार को नाराज लाभुक दोबारा प्रखंड कार्यालय पहुंचे और वहां से सीधे डीलर के घर पहुंच गए। हालात को देखते हुए प्रमुख करुणा सोनी, सीओ विकास कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार, रोहित वर्मा और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लाभुकों को समझाकर शांत किया।
प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि यदि जांच में डीलर दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ विकास पांडेय ने भी निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही।
इस दौरान लाभुकों ने डीलर को निलंबित करने और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे डीलर से राशन वितरण कराने की मांग की।