
Location: Ramana
रमना: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) और कृषि विभाग गढ़वा के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। इस मेले में रमना प्रखंड के अलावा श्री बंशीधर नगर, मेराल और बिशुनपुर के किसानों ने अपनी फसलों के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उप निदेशक आत्मा योगेंद्र नाथ सिंह, सीओ विकास पांडेय, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, उप प्रमुख खजीदा बीवी और झामुमो कार्यकर्ता रोहित वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फसल प्रदर्शनी का फीता काटकर किया।
कृषि योजनाओं के प्रति किसानों को किया जागरूक
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि सरकार कृषि और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सहायता दी जा रही है, जिससे कई किसान आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपने प्रखंड के बीटीएम और कृषि पदाधिकारियों से संपर्क कर आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाएं, जिससे गांवों का समग्र विकास संभव हो सके।
उप निदेशक आत्मा योगेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि आत्मा के माध्यम से किसानों को मृदा जांच, जैविक खाद और आधुनिक कृषि पद्धतियों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने किसानों से इन सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।
सीओ विकास पांडेय ने कहा कि अब मॉडर्न खेती का समय आ चुका है, जहां जैविक और वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर किसान अधिक उत्पादन और लाभ कमा सकते हैं।
किसानों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान भागोडीह के किसान राजेश्वर चौधरी और आश कुमार चौधरी तथा मंगरा के किसान बालेश्वर मेहता को उत्कृष्ट फसल उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया।
महिला समूहों और किसान समूहों के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र
किसान मेला में महिला और किसान समूहों द्वारा भी अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए गए, जो मेले में आकर्षण का केंद्र बने। हरादाग कला की मीना देवी और चुंदी की सुनैना देवी द्वारा तैयार कड़ौरी और तिलोरी को लोगों ने खूब सराहा। वहीं, दोमाटी किसान समूह द्वारा तैयार हर्बल शहद और महिला समूहों द्वारा निर्मित हर्बल कीटनाशक भी चर्चा का विषय रहे।
इस अवसर पर श्री बंशीधर नगर के बीटीएम विजय कुमार, मेराल के प्रवीण कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।