रमकंडा बीडीओ ने सबके सामने रोजगार सेवक को जड़ा थप्पड़, बात बढ़ाने पर कार्रवाई की धमकी

Location: Garhwa

रमकंडा बीडीओ संजय कोंनगड़ी ने बलिगढ़ पंचायत के ग्रामीण व प्रखंड कर्मियों के सामने इसी पंचायत में पदस्थापित रोजगार सेवक संजय लकड़ा को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं आरोप है कि दबंगई दिखाने के बाद बीडीओ श्री कोंनगड़ी ने बात आगे बढ़ाने पर रोजगार सेवक की नौकरी खत्म करने की भी धमकी दे डाली। ऐसे में उक्त रोजगार सेवक समेत अन्य कर्मियों ने बीडीओ की धमकी के बाद भय से इस मामले को दबा दिया।वहीं तीन दिनों तक इस मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया।लेकिन धीरे धीरे पिटाई की इस घटना की जानकारी रमकंडा में आग की तरह फैली।वहीं चौक चौराहों पर इसकी चर्चा होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ।जानकारी के अनुसार बीडीओ ने पिछले मंगलवार को बलिगढ़ पंचायत में शिविर लगाने का मौखिक निर्देश दिया था।लेकिन महुआ चुनने में इन दिनों ग्रामीणों की व्यस्तता को लेकर 11 बजे तक पंचायत भवन में लोग नही पहुंचे थे. वहीं बीडीओ निर्धारित समय पर पंचायत भवन पहुंच गये। लेकिन ग्रामीणों की अनुपस्थिति को लेकर आगबबूला हो गये। वहीं इस मामले के साथ ही पीएम आवास के सेक डाटा सर्वेक्षण में लापरवाही बरतने की बात कहते हुए रोजगार सेवक को खरी खोटी सुनाने लगे।वहीं पीड़ित रोजगार सेवक मामलों पर हो रही समस्याओं को बताने लगे।इसी बीच नाराज बीडीओ ने अचानक थप्पड़ जड़ दिया।इस घटना के बाद वहां मौजूद प्रखंड कर्मी व अन्य लोग अचंभित हो गये। इधर इस घटना के बाद से प्रखंड कर्मियों में दहशत का माहौल है।

बीडीओ पर संघ दर्ज करायेगा प्राथमिकी: जिलाध्यक्ष

मनरेगा कर्मचारी संघ के गढ़वा जिलाध्यक्ष बसंत सिंह ने बीडीओ की ओर से रोजगार सेवक पर की गई इस तरह की कार्रवाई की घोर निंदा की है।उन्होंने कहा है कि इस मामले को संघ बर्दाश्त नही करेगा।वहीं बीडीओ पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर रोजगार सेवक ने लापरवाही बरती है तो उस पर संवैधानिक तरीके से करवाई होना चाहिये। लेकिन बीडीओ ने असंवैधानिक तरीकों का उपयोग किया है।शारीरिक दंड देने का अधिकार बीडीओ को नही है। कहा कि बीडीओ पर कार्रवाई के लिये कार्मिक विभाग को भी पत्र भेजा जायेगा।वहीं कार्रवाई नही हुई तो संघ आन्दोलन भी करेगा।

जवाब देने पर बीडीओ ने मारा थप्पड़: रोजगार सेवक

इस संबंध में पूछे जाने पर रोजगार सेवक संजय लकड़ा ने कहा कि बलिगढ़ पंचायत में नेटवर्क एक गंभीर समस्या है। इसके कारण सर्वेक्षण में दिक्कत हो रहा है।वहीं महुआ चुनने में व्यस्तता को लेकर 11 बजे तक ग्रामीण शिविर में नही पहुंचे थे। इसी मामलों पर बीडीओ को जवाब दे रहे थे। की अचानक उन्होंने सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।

आरोप गलत, ऐसी कोई बात नही: बीडीओ

इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ संजय कोंगड़ी ने थप्पड़ जड़ने की बात को गलत बताया।कहा कि ऐसी कोई बात नही है। रोजगार सेवक का आरोप गलत है।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

    पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

    शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

    शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

    सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

    सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

    एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

    एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

    शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

    शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

    टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर

    टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर
    error: Content is protected !!