Location: Garhwa
राष्ट्रीय जनता दल जिला कमेटी गढ़वा की ओर से आज गढ़वा शहर के रंका रोड स्थित तिवारी रेस्ट हाउस के सभागार में राष्ट्रीय जनता दल का 28 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल के जन्मदाता लालू प्रसाद यादव जी के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय जनता दल एवं लालू प्रसाद यादव जी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का काम एक-एक कार्यकर्ता कर रहे हैं। गढ़वा जिला कमेटी की ओर से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी से निवेदन आग्रह किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए एवं झारखंड के साथ-साथ पलामू प्रमंडल में हर एक सीट पर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी देने की मांग किया गया है। साथ ही जिला कमेटी की ओर से यह प्रस्ताव पारित हुआ है कि जिला का समिति की बैठक अनुमंडल अस्तर पर हर महीने में की जाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी का आव्हान किया गया साथ ही प्रत्येक प्रखंड अध्यक्षों को पंचायत कमेटी तथा बूथ स्तर सुधार कर नए कमेटी विस्तार कर जिले में रिपोर्ट करें। साथी हर एक प्रखंड में प्रखंड अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि महीने में एक बार प्रखंड स्तर की बैठक रखें जिसमें जिले से पदाधिकारी नियुक्त होंगे। साथी हर एक प्रखंड में प्रखंड प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव प्रवेज शाहिद जी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ श्रमिक जी प्रदेश सचिव अभय पांडे जी जिला के प्रधान महासचिव धर्मराज राम जी प्रदेश युवा राजद महासचिव मुनेश्वर सिंह खरवार जी जिला महासचिव राजेश्वर गुप्ता जी जिला उपाध्यक्ष विष्णु रावत जी जिला सचिव ओम प्रकाश पांडे जी, प्रदीप ठाकुर जी गढ़वा नगर मंडल अध्यक्ष रमजान हासमी मझगांव मंडल अध्यक्ष इमरान प्रखंड अध्यक्ष नौशाद अली जी अताउर रहमान जी जगदीश यादव जी राजकुमार राम जी शिवनारायण चौधरी जी मुंद्रिका यादव जी चंद्र देव यादव जी बलराम साव जी मिथिलेश यादव जी सुभाष राम जी अजीज अंसारी जी संजीत कुमार जी अभिषेक सिंह जी ममता देवी लक्ष्मीनी देवी।