रंगों की मस्ती और संगीत की धुन पर झूमे श्रोता, जंगीपुर में हुआ भव्य आयोजन

Location: Shree banshidhar nagar

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– बुराई पर अच्छाई की विजय और भाईचारे का संदेश देने वाले होली पर्व के अवसर पर जंगीपुर मोड़ के पास बुधवार को होली मिलन समारोह सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और होली के पारंपरिक रंगों का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां सैकड़ों लोग उत्साह और उमंग के साथ शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी विनोद मेहता उर्फ नेता जी, प्रतिष्ठित व्यवसायी जवाहर प्रसाद कमलापुरी, पतंजलि के जिला सचिव शैलेश कुमार शुक्ला, अनुज सिंह एवं संवेदक वीरेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। साथ ही, कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया।

भोजपुरी गीतों पर झूमे श्रोता

इस भव्य आयोजन में प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक रजनीकांत ब्यास और सोनू सुहाना ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। उनके एक से बढ़कर एक होली गीतों ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। जैसे ही उनकी मधुर आवाज गूंजी, दर्शक झूमने और थिरकने पर मजबूर हो गए। कलाकारों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने के लिए देशी वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी ने भी शानदार समां बांधा। तबला पर गोलू कुमार ने बेहतरीन लयकारी पेश की। ढोलक पर राजेश कुमार की धुनों ने समां बांध दिया। वही बैंजो पर राजू शर्मा ने अपने सुरों से कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।

होली प्रेम और सौहार्द का प्रतीक: विनोद मेहता

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद मेहता ने कहा होली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हमें आपसी गिले-शिकवे भुलाकर प्रेम और भाईचारे के रंग में रंगने की प्रेरणा देता है। होली का रंग हम सभी को जोड़ता है और रिश्तों में अपनत्व और प्रेम भरता है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि संस्कृति और परंपराओं को संजोए रखना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजनों से न केवल समाज में प्रेम और एकजुटता का संदेश जाता है, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।

इनकी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों और युवा समाजसेवियों ने भी भाग लिया। मौके पर युवा समाजसेवी दीपक सोनी, अमलेश चंद्रवंशी, लक्ष्मी गुप्ता, भरदुल गुप्ता, आनंद गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, संतोष गोस्वामी, रंजीत गोस्वामी, वीरसिंह मेहता, राकेश कुमार, विकी कुमार, संदीप कमलापुरी, गुड्डू विश्वकर्मा, विनय गोस्वामी, दिलीप चौबे, निक्की कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Dinesh Pandey

    Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

    News You may have Missed

    मां से बड़ी कोई संपत्ति नहींःनिधि कुमारी

    मां से बड़ी कोई संपत्ति नहींःनिधि कुमारी

    सीजफायर पर सहमति: क्या दबाव में लिया गया फैसला?

    सीजफायर पर सहमति: क्या दबाव में लिया गया फैसला?

    कांडी: घुरुआ गांव में बंद घर से चोरों ने की चोरी, नगदी व गहने समेत 12 हजार की संपत्ति ले उड़े

    कांडी: घुरुआ गांव में बंद घर से चोरों ने की चोरी, नगदी व गहने समेत 12 हजार की संपत्ति ले उड़े

    स्कूलों में किचेन शेड मरम्मति कार्य में अनियमितता उजागर, बीडीओ ने मांगी रिपोर्ट

    स्कूलों में किचेन शेड मरम्मति कार्य में अनियमितता उजागर, बीडीओ ने मांगी रिपोर्ट

    कांडी: प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को मिला प्रमाण पत्र

    कांडी: प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को मिला प्रमाण पत्र

    सेवानिवृत्त शिक्षक उपेंद्र कुमार राम का निधन, स्कूल में आयोजित हुई शोक सभा

    सेवानिवृत्त शिक्षक उपेंद्र कुमार राम का निधन, स्कूल में आयोजित हुई शोक सभा
    error: Content is protected !!